अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
मधुबनी जिले के जयनगर में एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पीडीएस के साथ रेलवे स्टेशन चौक स्थित फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा दुकान लगाने से जाम की समस्या को रखा और जल्द निदान की बात कही।
वहीं, कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 के खाद्य सुरक्षा कानून को लागू कर लाभुकों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाए। प्रखंड क्षेत्र में पीडीएस विक्रेता के द्वारा लाभुकों को निर्धारित वजन से खाद्यान्न कम दिए जाने को लेकर जन प्रतिनिधियों से एसडीओ से अविलंब जांच कर कार्रवाई करने की मांग रखी। उपस्थित जनप्रतिनिधि ने एसडीओ ने खेतों में बिजली पहुंचाने एवं हर खेत तक विधुत पोल लगाने की बात कही। जबकि अन्यान्य में अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के नाम पर अवैध उगाही और वर्षों से दाखिल खारिज नहीं करने का आरोप लगाया। एसडीओ ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार अंशु, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, राजद से प्रदीप कुमार यादव, प्रणव कुमार पप्पू, सीपीआईएम से कुमार राणा प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमरेश झा, अनुरंजन सिंह, रामबाबू कामत के अलावे जयनगर, लदनियां एवं बासोपट्टी प्रखंड के सहायक गोदाम प्रबंधक और गैस एजेंसी संचालक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment