एनसीसी कैडेट देश के उज्ज्वल भविष्य : पद्मश्री दुलारी देवी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
10:05:2023
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी में चल रहा है । कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी. के नेतृत्त्व में कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है । साथ ही, क्षेत्र की महान हस्तियों के व्यक्तित्व से भी रूबरू करवाया जाता है जिससे कि कैडेट्स उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें । मधुबनी की एक ऐसी ही महान हस्ती मधुबनी पेंटिंग की नामचीन कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी बुधवार को कैम्प कमान्डेंट के आमंत्रण पर कैम्प में पहुँची और अपने संघर्षपूर्ण जीवन से उपस्थित लोगों को परिचित करवाई । अपने शुरुआती दिनों में दुलारी देवी किस तरह संघर्ष कर आगे बढ़ी और पद्मश्री से सम्मानित हुई, इन सब बातों से कैडेटों को रूबरू करवाते हुए उनकी हौसला अफजाई की । दुलारी देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनसीसी देश को एकता और अनुशासन का संदेश देता है । एनसीसी कैडेटों से यह आशा की जाती है कि वे देश के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे और सदा अनुशासित जीवन व्यतीत कर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे ।
इस अवसर पर 34 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर सह कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी., जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य, कैप्टेन आर.के.ठाकुर, सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले, सूबेदार संजय कुमार, नायब सूबेदार गंगा गुरूंग, एएनओ शशि कपूर, डॉ. संतोष कुमार, विभाष कुमार, जीसीआई कुमारी निधि, नायब सूबेदार कमल गुरूंग, बीएचएम मोहन चंद, सीएचएम प्रवीण राणा, हवलदार तुलसीराम ढकाल, अजीत कुमार, राजेश कुमार, राज कुमार, दिलीप कुमार साह,अनिल कुमार सिंह, नितिन कुमार, अंडर अफसर रवीश कुमार, अंडर अफसर ऋषि कुमार, सार्जेंट नन्दिनी कुमारी सहित सभी कैडेट और एनसीसी के स्टाफ उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment