चर्चित एवं लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल जयनगर लाइव का 6वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
मधुबनी जिले के जयनगर सीमावर्ती क्षेत्रों में हर छोटी से बङी घटना समाजिक मुद्दों को लेकर लगातार समाचारों के माध्यम से आवाज उठाने वाला सोशल मीडिया न्यूज पोर्टल जयनगर लाइव का छठा स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयनगर शहर के मेन रोड इस्तिथ दुर्गा आवास में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मण्डल,नपं के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शत्रुधन कारक, वरिष्ठ पत्रकार ललित झा ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मण्डल ने जयनगर लाइव के छठा स्थापना दिवस पर टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थापक और टीम के वर्षों का नतीजा आज सफल रहा। कम समय में जयनगर लाइव सोशल मीडिया न्यूज पोर्टल बुलंदी के शिखर तक पहुंचने का काम किया है। उन्होंने वर्तमान समय में मिडिया की भूमिका एवं चुनौती विषयों पर आयोजित परिचर्चा पर अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज के दौर में डिजिटल मिडिया काफी आगे निकल गई है। पत्रकार समाज का सबसे बड़ा समाजसेवी एवं पत्रकारिता सबसे बड़ा समाजसेवा है। पत्रकारों को समाजहित में सोशल मीडिया के जमाने मे अफवाही खबर से बचने और पीत पत्रकारिता से परहेज करने की अपील की। उन्होंने पत्रकारों के हित में हमेशा खड़ा रहने की वचनबद्धता व्यक्त की।
वहीं, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि जयनगर लाइव पूरी निष्पक्षता के साथ खबर को प्रकाशित करता है। जिसमें सभी प्रकार के तथ्य पूर्ण रूप से सही होते हैं। इसीलिए चैनल की विश्वसनीयता काफी बढ़ी है। जयनगर लाइव न्यूज़ के समाचारों को काफी ध्यान पूर्वक पढ़ते व देखते हैं। उन्होंने पत्रकारों की हौसला आफजाई करते हुए खबरों के संकलन, निष्पक्षता के साथ प्रकाशित करने की बात कही।
वहीं, राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने जयनगर लाइव के छह साल की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय मे जो मुकाम इसे हासिल हुवा है निश्चितरूप से बेमिशाल है।
वहीं, जयनगर लाइव के मुख्य संयोजक सुमित राउत एवं जयनगर लाइव के संस्थापक एवं प्रधान संपादक पप्पू पूर्वे ने कहा कि जयनगर लाइव आपके सहयोग एवं समर्थन से आज जयनगर ही नहीं, पूरे मधुबनी जिला में किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है। जिसका उद्देश्य खबर संकलन के साथ-साथ भ्रष्टाचार और समाजिक विकृति को मिटाने के साथ-साथ समाज को जागरूक कर एक समृद्ध समाज का निर्माण करना है। सामाजिक सद्भावना के बगैर पूरा नहीं किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी वर्गों के राजनीतिक कार्यकर्ता,पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके वरिष्ठ पत्रकार ललित झा, नित्यानंद राजू ,हनुमान प्रसाद मोर,जगदीश प्रसाद यादव,मोहम्मद अली,पांडव यादव,शिव कुमार, मोहम्मद गुलाब, प्रदीप नायक,संतोष शर्मा ,गौरव जोशी,अनुराग गुप्ता,आलोक झा,शिवू महाजन
प्रमोद कुमार,रवि कुमार समेत अन्य को सम्मानित किया गया।
बता दें कि सोशल मीडिया जयनगर लाइव न्यूज पोर्टल गांव-गरीब शोषित-पीड़ित के आवाज को उठाने वाला चर्चित एवं लोकप्रिय हैं। कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment