न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-02.05.2023
दिनांक-01.05.2023 को मधुबनी पुलिस (लौकहा थाना) एवं SSB द्वारा संयुक्त अभियान के तहत चेकिंग के दौरान लौकहा थानान्तर्गत भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित लौकहा चेकपोस्ट के पास भारी मात्रा में चरस के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर का नाम पताः-
ऽ नीरज कर्ण, पिता-विनोद लाल कर्ण, साकिन-विकास समिति सीतापुर, थाना+जिला-सिरहा (नेपाल)।
बरामदगीः-
ऽ चरस-10.600 किलोग्राम
No comments:
Post a Comment