शराब माफिया ने बूढ़े को मारी गोली : हालत गंभीर
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
शराब का खेप पहुंचाने आया था तस्कर
जख्मी डीएमसीएच में इलाजरत
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सुखवासी गांव निवासी हरिदेव राय को शराब तस्करों ने गोली मार दी है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से जख्मी का भाई ब्रहमदेव राय शराब धंधेबाज है, जहां उनके यहां कुछ तस्करों ने शराब का खेप लेकर आया था। वहीं कुछ पियक्कड़ शराब लेने आए और हो-हंगामा कर रहे थे।फिर तस्करों ने ब्रहमदेव राय के घर शराब की बोरी रखकर चले गए। इधर इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिर शराब को जब्त कर ली, जिस बात की खबर तस्करों को मिली। फिर तस्कर रात करीब नौ बजे वापस आकर सबको धमकी देकर चले गए। फिर रात करीब 12 बजे तस्करों ने दालान पर सो रहे हरिदेव राय को गोली मारकर फरार हो गए। साथ ही पेट में चाकू मारने का निशान भी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और जख्मी को सीएचसी उमगांव ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही । फिलहाल घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल व्यक्ति डीएमसीएच में भर्त्ती है ।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment