बेनीपट्टी में आज फिर चला अतिक्रमण पर बुलडोजर
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
बेनीपट्टी नगर पंचायत के मुख्य सड़क में आज एक बार फिर लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता देख अतिक्रमण करने वालों में भागम भाग की स्थिति बनी रही। कई अतिक्रमणकारी अपनी ओर बुलडोजर आने से पहले ही अपने अपने सामान को लेकर भागते दिखाई दिये। तमाशबीन इस दृश्य पर चर्चा भी करते दिखे कि अब लोगों को जाम जैसी समस्या से यकीनन निजात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी के निर्देश पर तैनात दंडाधिकारी नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी इन्द्र कुमार मंडल एवं अंचलाधिकारी, बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है, जहाँ विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल दंडाधिकारी के साथ समन्वय बनाने में सहयोग करते नजर आ रहे थे।
इस अवसर पर अंचल के राजस्व कर्मचारी ध्रुव कुमार मंडल, निरीक्षक सत्यजीत कुमार मंडल भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें