न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-22.04.2023
दिनांक-22.04.2023 को मधुबनी पुलिस (नगर थाना) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हथियार के साथ संतूनगर पानी टंकी के पास चाय दुकान पर खड़ा है। प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु नगर थाना पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर पहुँचकर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। विधिवत् तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के पास से 01 देशी कट्टा बरामद किया गया। व्यक्ति की पहचान राजा बाबू राम, पिता-रामबहादुर राम, साकिन-गदियानी भगवती स्थान, थाना-नगर, जिला-मधुबनी के रूप में की गई जिसे गिरफ्तार कर नगर थाना कांड सं0-128/23, दिनांक-22.04.2023, धारा-25(1-बी)ए/26 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी-
• देशी कट्टा-01
गिरफ्तारी-
• राजा बाबु राम, पिता-राम बहादुर राम, साकिन-गदियानी भगवती स्थान, थाना-नगर, जिला-मधुबनी
No comments:
Post a Comment