न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के रांटी में नाबार्ड प्रायोजित मधुबनी पेंटिग उत्पादक संगठन एवं सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं डॉ. सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय पटना, ने किया । इस अवसर पर काफी संख्या में मधुबनी पेंटिंग के कलाकार उपस्थित थे । इस सामान्य सुविधा केंद्र पर सभी बुनियादी सुविधा कलाकार को दी जायेगी । कलाकार यहाँ पेंटिंग बनाएंगे । उसे बाजार में बेचने के बाद जो आय प्राप्त होगी उसे कलाकारों के बीच दिया जाएगा । उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि उद्योग विभाग निवेश को प्रोत्साहन देने की योजना पर कार्य कर रही है । बिहार के हर जिले में निर्यात केंद्रित उद्योग को बढ़ावा देने के लिये प्रयासरत है । वहीं नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा की कलाकार सामूहिक रूप से एक कंपनी बनाकर, जिसमें सारी हिस्सेदारी कलाकारों की होगी, काम करेगी । इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी । नाबार्ड हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये तैयार है ।
इस अवसर पर भानु कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, रमेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार नायक, युवा कृति संगम के सीईओ सुनील कुमार चौधरी, संजीव कुमार चौधरी, रेखा पासवान सहित कई गणमान्य उपस्थित थे । मंच संचालन सुनील कुमार चौधरी ने किया ।
No comments:
Post a Comment