न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-07.04.2023 को मधुबनी पुलिस (खजौली थाना) द्वारा खजौली थानान्तर्गत रशीदपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया। विधिवत् तलाशी लेने पर उनके पास से एक बैग में 5.5 किलोग्राम गांजा एवं 02 मोबाईल बरामद किया गया। जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है-
गिरफ्तारी-03
01. रणधीर मंडल, पे0-रतन मंडल, साकिन-भैयापट्टी, थाना-बासोपट्टी, जिला-मधुबनी।
02. अनुज कुमार, पिता-मनोज कुमार, साकिन-भैयापट्टी, थाना-बासोपट्टी, जिला-मधुबनी।
03. मनोज कुमार, पिता-स्व0 तिरपित मंडल, साकिन-सिरियापुर, थाना-बासोपट्टी, जिला-मधुबनी।
बरामदगी-
01. गांजा- 5.5 किलोग्राम
02. मोटरसाईकिल- 01
03. मोबाईल- 02
No comments:
Post a Comment