जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 29 वां वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जयनगर के 29वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय माड़वारी विवाह भवन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जांच शिविर का शुभारंभ एसडीपीओ विप्लव कुमार ने फीता काट कर किया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर एसडीपीओ ने बताया कि जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। सीमावर्ती शहर जयनगर में संस्था के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं । समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से समाज की भलाई हो सकती है। वहीँ, चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया ने कहा कि जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स का वार्षिकोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है।
इस मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, विनीत बुराकिया, संजय मुरारका, दिनेश जांगिड़, गोविंद सर्राफ, उमेश जायसवाल, कमल अग्रवाल, रोहित मोर, रवि बैरोलिया, गुड्डा मंडल, राकेश गुप्ता, रंजीत पासवान, श्याम गुप्ता, विश्वम्भर बंका, अमरजीत पूर्वे, प्रेम कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment