न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-22.04.2023
दिनांक-21.04.2023 को मधुबनी पुलिस (लौकहा थाना) एवं मद्य निषेध, बिहार, पटना की टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 03 व्यक्तियों को 03 मोबाईल एवं 01 Swift Dzire Car पर लदा 208.005 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है-
बरामदगी-
01. Royal Green विदेशी शराब (750 एम0एल0 का 48 बोतल)-36 लीटर।
02. Royal Green विदेशी शराब (375 एम0एल0 का 415 बोतल)-155.625 लीटर।
03. Royal Green विदेशी शराब (180 एम0एल0 का 91 बोतल)-16.380 लीटर।
कुल-विदेशी शराब-208.005 लीटर।
04. मोबाईल- 03
05. Swift Dzire Car- 01
गिरफ्तारी-03
01. मोनू कुमार, पिता-गिरिवर सिंह, साकिन-कमल विहार, करपाल नगर दयालपुर, उतर-पूर्व, दिल्ली।
02. सोनू कुमार, पिता-अशोक कुमार, साकिन-रघुवीर नगर गंज, थाना-रजौरी गार्डन, नई दिल्ली।
03. हेमलता देवी, पति-गुरूदयाल, साकिन-ईस्ट ब्लाॅक, ई0-16, 4141 करौल बाग, नई दिल्ली।
No comments:
Post a Comment