सम्मान की कड़ी में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति को बहुत मान-सम्मान से मिला एक-एक और अखंड भारत सेवा सम्मान
मधुबनी जिले के माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर को फर्स्ट वी केयर फाउंडेशन,रोहतास ने मानवता एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कर करने के लिए सम्मानित किया, साथ ही माँ अन्नपूर्णा महिला मंच को महिला शशक्तिकरण एवं महिला जागरूकता के क्षेत्र मे अतुल्यनीय कार्य करने, माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को पिछले 1015दिनों से लगातार लंगर लगा कर जरुरतमंदो को पेट भर गर्म एवं पौष्टीक भोजन कराने के लिए एवं माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक,जयनगर को रक्तदान के क्षेत्र में मानवता की सेवा हेतु सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पुरे भारत के कई क्षेत्रों से अतिथि आये थे।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सचिन सिंह, मुख्य कोर्डिनेटर अमित कुमार राउत, सदस्य बिट्टू कुमार, संरक्षक गणेश कांस्यकार मौजूद रहे।
वहीँ, मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य कोर्डिनेटर समाजसेवी अमित कुमार राउत ने कहा कि रक्तदान महादान जीवनकल्याण होता है, आप भी कभी रक्तदान करके देखिए, रक्तदान करके अच्छा लगता है।
साथ ही उन्होंने रक्तदान के फायदे बताये, जो निम्न हैं :-
* रक्तदान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं
* खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है
* रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है
* खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है
* आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है।
मौके पर श्री राउत ने मीडिया से मुख़ातिब होकर कहा कि इस बीते दिनों राजस्थान के जयपुर में एक ग्लोबल कार्यक्रम मे देश एवं विदेश(यूएई,ईराक,ईरान,नेपाल, भूटान,म्यांमार,ब्रिटेन आदि देशों) के कई महान समाजसेवियों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा लोगों से मिलकर समाज कल्याण हेतु बहुत बातें सीखने को मिली, जिसका प्रयोग हम अपने समाज में एक नई जागृति पैदा करने के रूप में करेंगे। हमारी संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति लगातार पिछले लगभग तीन वर्षो से सामाजिक कार्य करती आ रही है। संस्था के सदस्य दिन-रात कर रहे लोगों की सेवा कर रहे हैं। जिनमे से प्रमुख तौर पर हमारी संस्था की एक विंग माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन द्वारा पिछले 1015दिनों से अनवरत लंगर लगा कर जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं पुराना नगर पंचायत परिसर में लंगर लगा कर पेट भर गर्म पौष्टीक भोजन खिला रही है। वहीँ, माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक ने लगभग पिछले एक साल में तीन सफल ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन, जिसमें लगभग 300यूनिट का संग्रह किया गया है। संग्रह किये हुए रक्त से अभी तक लगभग 180 जिंदगीयों को बचाने हेतु रक्त दिया गया है। वहीँ, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के द्वारा लगातार महिला जागरूकता एवं उत्थान पर संस्था कर रही कार्य, अब तक लगभग 60 लड़कियों एवं महिलाओ को दिया जा चूका है निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण। अब ब्यूटी पार्लर का निःशुल्क पहला बैच शुरू करने जा रही है। कोरोना काल से जरूरतमंद लोगों की कर रही मदद जैसे कई अन्य उल्लेखनीय कार्य सामाजिक हित मे करती आ रही है। ऐसे मे इस तरह का सम्मान हमारा मनोबल बढाता है। ये सम्मान संस्था के सभी सदस्य समेत सभी जयनगरवासियों एवं सहयोगकर्ताओं का है, इस सम्मान के लिए आप सभी का अभिनन्दन है।
इस मौके पर मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने अपने दाताओं का आभार जताया, और कहा कि ऐसे सम्मान से हमारा मनोबल बढ़ता है। इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन,मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं। उन्होंने बताया की हमारी इस संस्था का एक मात्र उदेश्य है कि समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है, जिनसे अभी तक यह अछूता है। इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए सभी के सहयोग से कोरोना महामारी के चलते आयी इस विकट परिस्थिति में भी हर जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास संस्था द्वारा विगत 3वर्षों से किया जा रहा है।
उन्होने बताया की संस्था न केवल जयनगर, बल्कि आसपास के अलावा पडोसी देश नेपाल के भी कई क्षेत्र शामिल हैं। जनसहयोग से सम्पूर्ण हुआ इस आयोजन के माध्यम से आश्रित व जरूरतमंद परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ना, यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि कभी भी आपको या आपके परिजन, दोस्त,रिश्तेदार,जान-पहचान वालों को रक्त की आवश्यकता पड़े तो बेझिजक माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक सदैव आपके साथ है। किसी भी आपात इस्तिथि में हमारी संस्था से जुड़ने के लिए हमसे सम्पर्क करें, साथ ही कभी भी रक्त दान करने या रक्त लेने के लिए आप मो.+919939040200 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment