राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जय भारत सत्याग्रह के तहत कांग्रेस ने प्रदर्शन कर समाहरणालय को घेरा और डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति के समक्ष किया सत्याग्रह
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जय भारत सत्याग्रह के तहत "लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ", मोदी अडानी महाघोटाले को जेपीसी से जांच, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की असंवैधानिक तरीके से लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा,पूर्व विधायक भावना झा एवं जिला प्रभारी प्रवीण सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में जिला कार्यालय से बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने जुलूस निकालकर जिला समाहरणालय का घेराव किया और डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति के समक्ष विशाल सत्याग्रह किया।
सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री डॉ. शकील अहमद ने कहा कि देश में जो काम अंग्रेजों ने किया, वही काम आज मोदी सरकार कर रही है। फूट डालो-राज करो, देश में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। भाई-भाई को लड़ाने से देश कमजोर हो गई है। देश के ज्वलंत मुद्दों कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, घटती अर्थव्यवस्था, बन्द होते छोटे-छोटे कल -कारखाने, शिक्षित युवक एवं युवतियों को नौकरी बन्द होना एवं देश के सभी संवैधानिक अधिकारों को नष्ट करने से ध्यान भटकाने के लिए धर्म का सहारा लेकर लोगो को बांटने एवं उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है। हमारे नेता राहुल गांधी सदन के अंदर और सदन बाहर इन सवालों को जब उठाया, तो तानाशाह हुक्मरानों ने बर्बरतापूर्ण नीतियों एवं दमनात्मक कार्रवाई की है। आज देश देख रहा है किस तरह गुजरात के सूरत में बन्द हुए मामले को खोला जाता है और दो दिनों के अंदर फैसला दिया जाता है। राहुल गांधी के दो सालों की सजा करवाई जाती है और तुरंत उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी जाती है। फिर उनके आवास को भी खाली करने का आदेश दे दिया जाता है। आज देश के हजारों कांग्रेसजन राहुल को अपना आवास देने के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन आज सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर मोदी सरकार घोटाले को जेपीसी से क्यों नहीं जांच करना चाहती है?
वहीँ, जिला प्रभारी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार से पूछा कि आखिर अडानी शेल कम्पनी में बेनामी बीस हजार करोड़ रुपये किसका है और उस कम्पनी में चीनी नागरिक कौन है सरकार जवाब दे! मोदी-अडानी महाघोटाले पर मोदी सरकार चुप क्यों है? सरकार जवाब देने से क्यों कतरा रही है?
वहीँ, पूर्व विधायक भावना झा ने कहा आज सम्पूर्ण देश में कांग्रेस पार्टी लगातार देश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है। मोदी सरकार में जिस तरह अडानी को संरक्षण दे रही है, इससे जाहिर होता है कि दाल में कुछ काला है। कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं को भी मोदी सरकार अपमानित एवं प्रताड़ित कर रही है, जो निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए एवं प्रेस की आजादी के लिए लड़ती रहेगी, जो मोदी सरकार में पंगु बनाया जा रहा है।
सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. झा ने कहा कि मोदी सरकार के इशारों पर देश के करोड़ों करोड़ लोगों की गाढ़ी कमाई एसबीआई एवं एलआईसी में लगा हुआ है, जिसे सरकार ने अपने परम मित्र अडानी समूह में निवेश की है जो आज डूबने की स्थिति में है, लेकिन मोदी सरकार चुप बैठी हुई है।
सत्याग्रह के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक स्मारपत्र जिला पदाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
कार्यक्रम में रामइकबाल पासवान, ज्योति झा, माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, अमानुल्लाह खान, केशव किशोर मिश्रा, रामसुंदर टरैत, डॉ. राशिद फाकरी,मनोज कुमार मिश्रा, मो. आकिल अंजुम, मीणा देवी कुशवाहा,विजय कुमार चौधरी,हिमांशु कुमार, पवन कुमार यादव,इंद्रदेव कुंवर, शाहिद हुसैन,नलनी रंजन झा, मो रेहान, नबेन्द्र झा, बैद्यनाथ झा,शिवनाथ ठाकुर,आभा पांडेय, बबिता चौरसिया, सुरेश चंद्र झा, तौफीक अहमद, अनुरंजन सिंह, सुभाष कुमार झा ननकू,प्रो. इश्तिहाक अहमद,प्रो कृष्ण कुमार झा,विपिन कुमार झा, नित्यानंद झा,गंगाधर पासवान, बशिष्ठ नारायण झा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें