Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 29 April 2023

एक देशी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

 मधुबनी :

दिनांक-29.04.2023


मधुबनी पुलिस (आर0एस0 ओ0पी0) द्वारा दिनांक-28.04.2023 को बलभद्रपुर चैक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार 02 अपराधकर्मियों को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है:-

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम/पता:-

01. दिनेश यादव, पिता-रसिक लाल यादव, ग्राम-सैनी, वार्ड नं0-2, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी।

02. नवीन कुमार यादव, पिता-राजेश्वर यादव, ग्राम-सैनी, वार्ड नं0-2, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी।




बरामदगी:-

01. देशी कट्टा- 01

02. मोबाईल- 02

03. मोटरसाईकिल- 01

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।