भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को किया गया सम्मानित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के सोठगांव निवासी एवं हरलाखी विधानसभा भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर महतो ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को मिथिला परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। दरअसल श्री महतो ने नए प्रदेश अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात करने हेतु पटना स्थित पार्टी कार्यालय गए हुए थे, जहां प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने हरलाखी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा किया। श्री महतो ने बताया कि नए प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी को पूरे विधानसभा क्षेत्र की ओर से बधाई दी गयी। उनके नेतृत्व में पूरे बिहार में पार्टी में मजबूती आएगी और आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी तीस से अधिक सीट लाकर फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी। इसके लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है, साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment