माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जयनगर के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क भोजन का आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके, हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए। जयनगर के युवाओं ने एक वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर स्टेशन परिसर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे हैं। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के मुख्य कोऑर्डिनेटर अमित कुमार राउत ने बताया कि हमारी संस्था के जरिए गरीब,भूखे, निर्धन, अहसहाय, जरूरतमंद, विकलांग लोगों को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए
शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें । लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं। आज इसी कड़ी में मधुबनी के पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा नेता सुमन कुमार महासेठ ने अपने जन्मदिवस के पुनीत अवसर पर में गरीब, असहाय लोगों के बीच भोजन दाता बनकर निःशुल्क भोजन वितरण किए। बता दें कि पिछले 994 दिनों से यह संस्था जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं उसके सामने पुराने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लोगों को लंगर लगा कर भर पेट खाना शाम के 7बजे निःशुल्क खिलाती रही है। आज ज़ब पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा नेता सुमन कुमार महासेठ ने आकर यहाँ का माहौल देखा तो काफी खुश भी हुए और दंग भी। बातचीत में उन्होंने बताया कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का यह कार्यक्रम वाकई काफी सराहनीय है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। आज उन्होंने गरीब, असहाय, बच्चों एवं पार्टी के कई कार्यकर्त्ता एवं वैश्य समाज के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में केक काटकर अपना जन्मदिवस सादे तरीके से मनाया।
No comments:
Post a Comment