न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-16.04.2023
50,000 रूपया घोषित इनामी कुख्यात अपराधकर्मी रोहित यादव पिता-सहदेव यादव, सा0-राॅटी, मोहनपुर, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी को बिहार विशेष कार्यबल(STF) के द्वारा दिनांक-15.04.2023 को पश्चिम बंगाल, कोलकाता से 10,00,000 रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आपराधिक इतिहास:-
रोहित यादव पिता-सहदेव यादव, सा0-राॅटी, मोहनपुर, थाना-राजनगर, जिला- मधुबनी का अपराधिक इतिहास:-
01.राजनगर थाना कांड सं0-109/04, दिनांक-24.08.2004, धारा-395/397 भा0द0वि0।
02.राजनगर थाना कांड सं0-128/04, दिनांक-08.10.2004, धारा-358/480 भा0द0वि0।
03.बिस्फी थाना कांड सं0-155/04, दिनांक-11.11.2004, धारा-395/397 भा0द0वि0।
04.रहिका थाना कांड सं0-333/04, दिनांक-09.12.2004, धारा-395 भा0द0वि0।
05.बिस्फी थाना कांड सं0-155/04, दिनांक-11.11.04, धारा-395/397 भा0द0वि0।
06.रहिका थाना कांड सं0-133/04, दिनांक-09.12.04, धारा-395 भा0द0वि0।
07.राजनगर थाना कांड सं0-22/12, दिनांक-02.02.2012, धारा-384/34 भा0द0वि0।
08.खजौली थाना कांड सं0-16/16, दिनांक-28.01.16, धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए /26/35 शस्त्र अधिनियम।
09.राजनगर थाना कांड सं0-18/17, दिनांक-09.02.17, धारा-353/332/333/290/506 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
10.खजौली थाना कांड सं0-33/17, दिनांक-28.04.17, धारा-393/384/386 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
11.राजनगर थाना कांड सं0-32/17, दिनांक-27.02.17, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
12.जयनगर थाना कांड सं0-437/19, दि0-29.08.19, धारा-302/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
13.जयनगर रेल थाना कांड सं0-109/19, दि0-14.06.19, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
14.राजनगर थाना कांड सं0-62/22, दिनांक-20.03.22, धारा-143/341/323/307 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
15.राजनगर थाना कांड सं0-108/22, दिनांक-01.05.22, धारा-302/120(बी) भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
16.खजौली थाना कांड सं0-139/22, दिनांक-05.08.22, धारा-307/302/120(बी) भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
17.राजनगर थाना कांड सं0-153/22, दिनांक-11.06.22, धारा-341/323/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
18.राजनगर थाना कांड सं0-09/23, दिनांक-19.01.23, धारा-302/120(बी) भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
इनके विरूद्ध दर्ज सभी कांडों में स्पीडी ट्रायल चलाने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें