"एक भारत श्रेष्ठ भारत" केंद्रीय कैम्प के लिए 23 कैडेट चयनित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
दिनांक : 29:04:2023
मधुबनी : भारतीय रक्षा क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण इकाई "रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन" (डीआरडीओ) पोखरण में परमाणु परीक्षण के रजत जयंती समारोह के अवसर पर एनसीसी महानिदेशालय के साथ पुणे में एक केंद्रीय कैम्प 9मई से 13 मई तक लगाने जा रहा है । इस कैम्प में 34 बिहार बटालियन एनसीसी के दो कैडेटों - अंडर अफसर राहुल कुमार (आर.के.कॉलेज) एवं पूजा कुमारी (एलएनजे कॉलेज) का चयन किया गया जो मधुबनी एनसीसी के लिए गर्व की बात है ।
साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प के तहत जम्मू के नगरोटा में जम्मू-कश्मीर एनसीसी निदेशालय द्वारा जम्मू,कश्मीर, बिहार और झारखण्ड के कैडेटों को एक दूसरे राज्यों की साँस्कृतिक विविधता एवं संपदा के बारे में जानकारी आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक केंद्रीय कैम्प लगाया जाएगा, जिसमें सीनियर डिवीज़न से कैडेट दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार एवं सीनियर विंग से नंदिनी कुमारी भाग लेंगे । इसी श्रृंखला में झारखण्ड के कोडरमा में बिहार&झारखण्ड एनसीसी निदेशालय द्वारा आगामी 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक केंद्रीय कैम्प लगाया जाएगा जिसमें बिहार,झारखण्ड, जम्मू एवं कश्मीर के कैडेट भाग लेंगे ।
इस कैम्प में भी चारों राज्यों के कैडेट आपस में साँस्कृतिक मूल्यों का आदान-प्रदान एवं विमर्श करेंगे । इस कैम्प में सीनियर डिवीज़न के कैडेट राहुल कुमार,मो.सलमान, राजकुमार राय,राजेश कुमार यादव, रवींद्र कुमार मण्डल, रमेश कुमार महतो, आदर्श कुमार ठाकुर ; सीनियर विंग से कैडेट प्रिया कुमारी, चाँदनी कुमारी एवं खुशबू कुमारी ; जूनियर डिवीज़न से कैडेट कृष्ण कुमार मुखिया, दीपक कुमार, परमानंद कुमार, ओम कुमार, प्रशांत कुमार एवं जूनियर विंग से कैडेट सृष्टि झा, खुशी कुमारी एवं साध्वी प्रिया भाग लेंगे ।
इन कैडेटों के चयन में कमांडिंग अफसर ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी.के साथ सूबेदार संजय कुमार, नायक अनिल कुमार थापा एवं कुंदन कुमार उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment