मधुबनी के 14 एनसीसी कैडेट्स सेंट्रल कैम्प के लिए चयनित
34 बिहार बटालियन एनसीसी के 14 कैडेटों का चयन आज वाट्सन स्कूल के मैदान में उनके शारीरिक फिटनेस के आधार पर दो सेंट्रल कैम्प के लिए किया गया । विदित हो उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती और सिक्किम के नामची में दो सेंट्रल कैम्प एनसीसी महानिदेशालय लगाने जा रहा है । यूपी ट्रैक-2 कैम्प, श्रावस्ती के लिए सीनियर डिवीज़न से कैडेट हिमांशु कुमार,अभिषेक कुमार, अजीत कुमार,राहुल कुमार शर्मा, मन्टुन कुमार सिंह, सुभाष नाथ झा, रामाधीन यादव एवं जूनियर डिवीज़न से कैडेट केशव कुमार यादव, करण कुमार, इंद्रजीत कुमार एवं मो.नसरुद्दीन का चयन किया गया है । वहीं सिक्किम के नामची में लगनेवाले सिक्किम ट्रैक-2 कैम्प के लिए सीनियर विंग से कैडेट पूर्णिमा कुमारी एवं जूनियर विंग से कैडेट संगीता कुमारी तथा शारदा कुमारी का चयन किया गया है ।
कैडेटों का चयन करते समय कमांडिंग अफसर ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी., सू.मे. के.बी.आले, सू. संजय कुमार एवं गंगा गुरुंग उपस्थित थे । ले.कर्नल प्रभाकरण ने सभी चयनित कैडेटों को शुभकामनाएं दी और इस विशेष कैम्प में होनेवाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी ।
No comments:
Post a Comment