दहेजप्रथा के विरुद्ध एनसीसी का अभियान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी :मधुबनी ज़िले के आर.के.कॉलेज के 5/34 एनसीसी कंपनी के कैडेटों ने दहेज जैसी कुप्रथा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । उसके बाद 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कमांडिंग अफसर ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी.एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. फूलो पासवान ने एनसीसी कैडेटों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । कम्पनी कमांडर कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्त्व में रैली शहर के कई हिस्सों से गुजरती हुई आर.के.कॉलेज स्थित एनसीसी कार्यालय पर पहुँची । रैली के दौरान कैडेट्स दहेजप्रथा के विरुद्ध नारा बुलन्द करते हुए चल रहे थे । रैली को सम्बोधित करते हुए ले.कर्नल प्रभाकरण ने कहा कि हमारे कैडेट्स न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करना सीख रहे, बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध भी अपनी आवाज़ बुलन्द कर रहे ।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. फूलो पासवान ने कैडेटों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की जमकर तारीफ की ।
रैली के दौरान कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी के साथ सू.मे. वाई. बी.थापा, नायब सूबेदार गंगा गुरूंग, नायक नितिन छेत्री, एसयूओ गौतम कुमार,यूओ अभिनय कुमार, यूओ वर्षा कुमारी,सार्जेंट विष्णु कुमार, सार्जेंट मुन्नी कुमारी, कैडेट प्रियंका कुमारी सहित एसडी के 27 एवं एसडब्लू के 19 कैडेट उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment