ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की शुरुआत
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के आदर्श दुर्गीपट्टी पंचायत के दुर्गा स्थान के मैदान में कचरा प्रबंधन की शुरुआत की गई । इसकी शुरुआत झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पंचायत के मुखिया उमेश दास की अध्यक्षता और पंचायत समिति सदस्य राकेश मंडल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सभी वार्ड में स्वच्छताकर्मियों को एक-एक रिक्शा देकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। सभी स्वच्छताकर्मियों को सांसद रामप्रीत मंडल, बीडीओ आलोक कुमार,
सीओ रमन कुमार, मुखिया उमेश दास तथा कपिलेश्वर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्री मंडल ने स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गंदगी फैलाने से लोगों में विभिन्न तरह की बीमारियां होती है, इसलिए सफाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि जब स्वस्थ रहेंगे, तब जाकर स्वस्थ मन और मस्तिष्क का विकास होगा। आने वाले भविष्य में लोग बीमार नहीं पड़ेंगे।
इस अवसर पर मुखिया योगेंद्र साह, प्रदीप कुमार, राजेश शाह, योगेंद्र प्रसाद मंडल तथा राकेश मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment