Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 22 March 2023

भारी मात्रा में देशी-विदेशी करेंसी, गांजा,,ब्राउन सुगर और ज्वेलरी के साथ गृहस्वामी गिरफ्तार

 इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 6 लाख 53 हजार 6 सौ नेपाली करेंसी, 62 हजार भारतीय करेंसी,168 ग्राम ब्राउन शुगर, 125 ग्राम गांजा, 15 मोबाइल एवं लाखों के ज्वेलरी के साथ गृह स्वामी गिरफ्तार



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय, राजनगर के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार 'एफ' कंपनी पिपराही के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेन्ट रोहित बंसल के द्वारा गठित 16 जवानों के समूह एवं 'सी' कंपनी, नारी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम तक छापेमारी कर मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप झहुरी  गांव स्थित एक घर में दुःखी लाल के घर से 168 ग्राम ब्राउन शुगर,168 ग्राम गांजा,6लाख 53 हजार,600 नेपाली करेंसी,62000 भारतीय करेंसी, 7 पुराने करेंसी नोट, 15 मोबाईल फोन, ज्वेलरी, स्टील के चम्मच के साथ गृह स्वामी दुःखी लाल को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्राउन शुगर, गांजा, एवं ज्वेलरी, जो घर से बरामद किया गया है, उसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।  इसकी सूचना दिन के 11 बजकर 20 मिनट पर 18वीं वाहिनी एसएसबी "एफ" कंपनी के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेन्ट रोहित बंसल को  मिली । सूचना मिलते ही एसएसबी की दो कंपनियों ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर स्थानीय पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया। 

सर्च के दौरान दुःखी लाल साह के घर में 168 ग्राम ब्राउन शुगर,168 ग्राम गांजा,6लाख 53 हजार,600 नेपाली करेंसी,62000 भारतीय करेंसी, 7 पुराने करेंसी नोट, 15 मोबाईल फोन, ज्वेलरी, स्टील का चम्मच बरामद हुआ। इस दौरान गृहस्वामी को एसएसबी के जवानों ने दबोच लिया जबकि अन्य लोग मौके से फरार होने में सफल रहे। 






इस कार्रवाई में एसएसबी को 15 कीपैड मोबाइल एवं स्मार्ट फोन बरामद हुआ है, जिसमें एक आई फोन भी शामिल है।

अब इसकी मदद से इस गिरोह की छानबीन की जा रही है। इसमें किसी इंटरनेशनल रैकेट का हाथ होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। 

इस बड़ी कार्रवाई में एसएसबी के  "एफ" कंपनी पिपराही के 16 जवान एवं सी नारी कंपनी के अन्य जवान शामिल थे। इस संबंध में एसएसबी के सहायक कमांडेन्ट रोहित बंसल ने बताया कि जब्त सभी सामग्री एवं गृह स्वामी मंत्री साह के 40 वर्षीय पुत्र दुःखी लाल साह को अग्रिम कार्रवाई हेतु लौकही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। लौकही थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि दुःखी लाल साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।