मीडियाकर्मियों के लिए 'वार्तालाप' कार्यशाला का किया गया आयोजन
सूचनाओं और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जवाबदेही मीडिया की है - जिलाधिकारी
सीतामढ़ी, 27 मार्च, 2023
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (पीआईबी), पटना द्वारा आज 27 मार्च को सीतामढ़ी समाहरणालय के परिचर्चा भवन में स्थानीय मीडियाकर्मियों के लिए ' वार्तालाप-क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला' का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, पीआईबी, पटना के निदेशक आशीष लकरा, उप निदेशक संजय कुमार, डीडीसी सीतामढ़ी विनय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला वीबीडी कंट्रोल ऑफिसर डॉ आर के यादव, और वरिष्ठ पत्रकार रामशंकर शास्त्री ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वार्तालाप कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि सूचनाओं और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जवाबदेही मीडिया की है। मीडिया की कोशिश होनी चाहिए कि उसे ईमानदारी के साथ लोगों तक पहुंचाएं। हालांकि आज मीडिया को लेकर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में मीडिया की अहम भूमिका रही है। दूरदराज के इलाकों में फिर चाहे खबरें पहुंचानी हों या वहां से फीडबैक लेने हो, मीडिया एक माध्यम के रूप में शुरू से रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहले जहां अखबारों में छपी खबरों को लोग पूर्णतः सच मान कर चलते थे। लेकिन आज अखबार में छपी खबरों को लोग सच नहीं मान रहे हैं। इस पर मीडिया को चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में जिसके हाथ में मोबाइल है, वही पत्रकार बन गया है। ऐसे में सही पत्रकार कौन है, यह पता लगाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील खबरों को सोच-समझ कर लिखना और अखबारों में छापना चाहिए। उन्होंने कहा कि फैक्ट चेक और क्रॉस चेक करके ही खबर लिखनी चाहिए। इससे खबरों की विश्वसनीयता बनी रहती है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि मीडिया को अति संवेदनशील खबरों को अच्छे से जांच पड़ताल कर लिखनी और छपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला नए पत्रकारों को नई दिशा दिखाने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि कई बार मीडिया में एकपक्षीय खबरें दिखाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि खबरें लिखते समय सभी विषयों को कवर करना चाहिए।
सीतामढ़ी के उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने कहा कि कैमरे का फ्रेम वही देखता है जो पत्रकार देखना चाहता है। यह बहुत मायने रखता है। यह पत्रकार पर निर्भर करता है कि वह आधा सच दिखाना चाहता है या पूरा सच। उन्होंने कहा कि प्रेस को अपनी यह आजादी अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया को जागरूक करने के उद्देश्य से यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है। पीआईबी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पीआईबी सही सूचनाओं को मीडिया तक पहुंचने का कार्य करती है।
विषय प्रवेश और स्वागत संबोधन करते हुए प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो, पटना के निदेशक आशीष लकरा ने कहा कि पीआईबी दिल्ली में आए दिन प्रेस वार्ताएं होती हैं। लेकिन राज्यों में स्थित पीआईबी के द्वारा ऐसा कम ही संभव हो पाता है। लिहाजा राज्य में विभिन्न मीडियाकर्मियों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से इस तरह के वार्तालाप कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचने में मीडिया की भूमिका किस दिशा में हो इस बारे में यह कार्यशाला आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला के इस वार्तालाप का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर कवरेज और लोगों तक उसकी पहुंच बनाने में मीडिया की भूमिका पर चर्चा करना है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के कार्य से देश के विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा सरकार द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया का कार्य सरकार के सकारात्मक कार्यों की रिपोर्टिंग करते हुए फीडबैक देना भी है ताकि सरकार को वस्तुस्थिति का पता चल सके।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही पत्रकार कल्याण योजना के बारे में जानकारी देते हुए पत्र सूचना कार्यालय के उप निदेशक संजय कुमार ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पत्रकारों को कार्य करते समय होने वाली दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। कोरोना काल में बिहार में अनेक पत्रकारों को इस प्रकार की सहायता राशि भारत सरकार द्वारा दी गई है। कोई भी पत्रकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर अपना विवरण भरकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है तथा इस योजना के बारे में समुचित जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस बात का खासा ख्याल रखा जाए कि खबरें आधिकारिक तौर पर पुष्ट, फैक्ट चेक के साथ लिखी गईं हों।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने कहा कि बदलते वक्त के साथ मीडिया के स्वरुप में बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि सच के साथ खबरों को परोसने में मीडिया नाकामयाब हो रहा है। उन्होंने मीडिया को पुष्ट खबरें ही छापनी चाहिए।
इस अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में बोलते हुए सीतामढ़ी के वरिष्ठ पत्रकार रामाशंकर शास्त्री ने कहा कि 'वार्तालाप' पत्रकार और सरकार को जोड़ने के लिए एक अनूठा प्रयास है। हम इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी चुनौती सत्य के साथ खड़ा रहना है,निष्पक्ष रहना है।उन्होंने पत्रकारों को 5डबल्यू क्यों, कहां, कैसे, किसलिए, कब के आधार पर खबरें लिखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों की विश्वसनीय तभी बनी रहेगी जब हम सत्य के साथ खड़े रहेंगे।
प्रेस क्लब, सीतामढ़ी के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हम पत्रकारों को अनुशासन में रहकर खबरें लिखनी और छापनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जिला स्तर पर पत्रकारों के साथ वार्तालाप का यह कार्यक्रम सराहनीय है। इससे स्थानीय पत्रकारों को सरकारी क्रियाकलापों के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी मिलेगी। साथ ही उन्होंने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित पत्रकारों को दी।
पीआईबी के सूचना अधिकारी इफ्तेखार आलम ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं इसके अंतर्गत आने वाले तमाम मीडिया इकाइयों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।इस अवसर पर केंद्रीय योजनाओं के कई लाभार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन पीआईबी के सहायक निदेशक संजय कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने किया।
कार्यशाला में सीतामढ़ी के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑनलाइन मीडिया के पत्रकार शामिल हुए। मौके पर पीआईबी के सूचना अधिकारी इफ्तेखार आलम, केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, सीबीसी, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर, सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, पीआईबी पटना के ज्ञान प्रकाश, सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव संदीप अरोड़ा भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment