न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
बासोपट्टी थाना के एएसआई मधु कुमार सिंह गश्ती ड्यूटी पर थे । गश्ती के दौरान उन्होंने घोरबंकी में वाहन जाँच शुरू की । इसी दरम्यान चार बाइकों पर शराब धंधेबाज पुलिस के चंगुल में फंसे । एक तस्कर तो पकड़ा गया, किन्तु बाँकी लोग किसी तरह भागने में सफल रहे ।गिरफ्तार तस्कर का नाम राजा कुमार यादव है जो मानापट्टी का निवासी बताया जाता है । दूसरी ओर भागे हुए तस्करों की पहचान भी कर ली गई है और उनके नाम हैं - भोगेन्द्र यादव, विक्की यादव और नरेश यादव । चारों बाइकों पर लदे कुल 1500 बोतल शराब को जब्त कर लिया गया है । थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर राजा कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि फरार तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है ।
No comments:
Post a Comment