दिनांक-22.03.2023 को थानाध्यक्ष, सकरी थाना को सूचना मिली कि सकरी ब्रिज के नीचे एक मोटरसाईकिल से 02 लड़का जाली नोट लेकर पहुँचा है, जिसे वह किसी व्यक्ति को देगा। अधोहस्ताक्षरी को सूचित करते हुए उक्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष, सकरी थाना द्वारा सकरी ब्रिज के नीचे 02 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया, जिसमें एक अपराधी फैजुल्लाह उर्फ सितारे लूट, छिनैती एवं शस्त्र अधिनियम् के कई कांडों में वांछित है। उक्त अपराधकर्मियों की विधिवत् तलाशी करने पर निम्नलिखित सामग्री बरामद किया गया:-
बरामदगी
01 पाँच सौ रूपया का नोट जिस पर कालिख लगा हुआ है।
01 सौ रूपया का नोट जिस पर कालिख लगा हुआ है।
04 एक सौ रूपया का नोट।
140 पीस सौ रूपया के नोट के कटिंग का कागज।
02 मोबाईल।
01 मोटरसाईकिल।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम/आपराधिक इतिहास
01- फैजुल्लाह उर्फ सितारे, पे0-शहाबुदीन, ग्राम-रामनगर, थाना-मनीगाछी, जिला-दरभंगा।
अपराधिक इतिहास:-
01. भैरवस्थान थाना कांड संख्या-67/17, दिनांक-23.07.2017, धारा-392 भा0द0वि0
02. भैरवस्थान थाना कांड संख्या-68/17, दिनांक-23.07.2017, धारा-395 भा0द0वि0
03. भैरवस्थान थाना कांड संख्या-69/17, दिनांक-25.07.2017, धारा-399/402/ 412/413/414 भा0द0वि0 एवं 28 आर्म्स एक्ट।
04. मनीगाछी (नेहरा ओ0पी0) थाना कांड संख्या-220/20, दिनांक-11.10.20,
धारा-392 भा0द0वि0।
02- नुरे नबी, पिता-मो0 अब्बास, ग्राम-रहिकांत, थाना-झंझारपुर, जिला-मधुबनी।
No comments:
Post a Comment