न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
अररिया :
कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा जिला कृषि कार्यालय में परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान व जिला कृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला का उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी ने उद्यान मेला व कृषि यंत्रों को लेकर लगाये गये विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने उद्यान प्रदर्शनी में कृषकों के विभिन्न उत्पादों के बारे में उनसे विस्तृत जानकारी प्राप्त किए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र के विकास से जुड़ी अपार संभावनाएं हैं। कृषि विभाग किसानों को नये कृषि तकनीक से अवगत कराते हुए इसका लाभ उन तक पहुंचाने के लिये लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम में जिले के प्रगतिशील किसानों ने विभिन्न कृषि, पशुपालन व फसलों के रोग प्रबंधन विषय पर अपने अनुभव को साझा किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला कृषि कार्यालय द्वारा रबी मक्का व धान के आच्छादन शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त है। जिले में रबी के बाद खेतों में मूंग लगाने का चलन है।
जिले को इस साल 300 क्विंटल मूंग अनुदानित दर पर किसानों के बीच वितरण के लिये प्राप्त हुआ है। इसके लिये ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। किसानों को नये कृषि तकनीकों से अवगत कराते हुए बेहतर उत्पादन तकनीक से अवगत कराने के जिले के सभी प्रखंडों में किसान पाठशाला संचालित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक, उप परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक निदेशक उद्यान, कृषि परामर्शी, सहित संबंधित पदाधिकारी गण एवं जिले भर से आये हुए किसान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment