डीपीओ की सकुशल वापसी के लिए जिला प्रशासन अलर्ट :- डीएम
मधुबनी में कार्यरत शिक्षा विभाग के डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा की सकुशल वापसी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि पत्राचार एवं खुद पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर से बातचीत किया हूं, जल्द सकुशल वापसी हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उनको ट्रेक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।
विदित हो कि मधुबनी शिक्षा विभाग के डीपीओ राजेश मिश्रा रहस्यमयी ढंग से मुजफ्फपुर से लापता हो गए हैं। वे अपने आवास से पैदल कहीं जाने के लिए निकले, परंतु लौटकर घर नहीं आये। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। उनका सरकारी और निजी मोबाईल भी स्विच ऑफ बता रहा है। इसको लेकर डीपीओ की पत्नी ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अपने पति के अपहरण होने की आशंका जताई है।
No comments:
Post a Comment