जुमलेबाज केंद्र सरकार को जनता देगी नकार : विनोद सिंह कुशवाहा
मधुबनी।जनता दल यू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद सिंह कुशवाहा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 25 मार्च 2023 को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित महागठबंधन की "विशाल रैली" पूर्ण रूप से सफल हुआ। वहां लगभग 1,00,000 की संख्या में साथी उपस्थित हुए। लोगों का ऐसा मानना है जिस तरह रंगभूमि मैदान को महागठबंधन के साथियों ने पाटने का काम किया उससे एक दृढ़ विश्वास पैदा हुई है । साथ ही जुमलेबाज केंद्र सरकार के विरोध में बिगुल फूंकने का काम किया गया है। अभी भी समय है भाजपा वालों को ,वे सतर्क हों एवं संभल जाए, नहीं तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव
में जनता उन्हें सीधे तौर पर गद्दी से उतार कर फेंक डालेगी। समय के साथ बहुत कुछ परिवर्त्तित होता है। बिहार एवं पूरे देश की जनता ने उन्हें विश्वास के साथ गद्दी पर बिठाया ताकि शोषित, वंचित, गरीब गुरबा, किसान, मजदूर एवं देशवासियों का हित होगा । परंतु इसके विपरीत केंद्र की मोदी एवं सहयोगी सरकार ने धोखा देने का काम किया। महारैली यह साबित करती है कि महागठबंधन का पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में उमड़े लाखों की भीड़ अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। जनता सीधे तौर पर परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन होकर रहेगी ; यही हमारा विश्वास है । मौके पर वरिष्ठ नेता भरत चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मुन्ना सिंह, अवध कुशवाहा,राजा चौधरी,अशोक बैरागी,श्रवण यादव के साथ दर्जनों साथी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment