होटल संचालक का हत्यारा गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
पुलिस ने सुरेन्द्र यादव हत्याकांड के दो अप्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना की पुलिस ने मिठाई दुकानदार की हत्या कांड में शामिल दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मढिया गांव निवासी सूर्यनारायण यादव एवं इसी गांव के लालू यादव के रूप में किया गया है। विदित हो कि विगत 30 मई की रात बासोपट्टी बहनदई चौक स्थित अंकित स्वीट्स के संचालक सुरेन्द्र कुमार यादव को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर शव को एक खेत में फेंक दिया था। घटना को लेकर मृतक युवक के पिता शिव लाल यादव ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने घटना का बारीकी से अनुसंधान किया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में इस घटना में कई लोगों की संलिप्तता पाई गई। इससे पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
No comments:
Post a Comment