मुजफ्फरपुर से रहस्यमयी ढंग से लापता मधुबनी के डीपीओ राजेश कुमार मिश्र को पटना में देखा गया है। वे पटना के अगमकुआं में पैदल जाते हुए देखे गए हैं। वहां के एक शो-रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह तस्वीर कैद हो गई है। हालांकि उसके आगे बढ़ने पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरे खराब मिले हैं।
नगर डीएसपी राघव दयाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम पटना में कैम्प कर रही है। साथ ही, उनकी खोजबीन में जुटी है। उन्होंने यह साफ कर दिया कि डीपीओ का अपहरण नहीं हुआ है। वह किसी बात को लेकर घर से निकल गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रविवार की दोपहर एक बजे वह अपने अयाची ग्राम स्थित घर से स्वतः निकलकर बैरिया बस स्टैंड आये। यहां से पटना वाली बस पर बैठे हैं । उसी बस से वह पटना के मीठापुर पहुंचे।
वहां से वह ऑटो पकड़कर अगमकुआं तक पहुँचे। इसके बाद ऑटो से उतरकर पैदल जाते हुए दिखे। वहीं उसके आगे कुछ दूर पर एक सीसीटीवी चेक किया गया। लेकिन वह खराब मिला। डीएसपी ने बताया कि उनकी खोजबीन को लेकर उसके आगे की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इसके अलावे उनके फोटो को भी लोगों से पहचान कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment