Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 6 February 2023

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित

 मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का किया सम्मान


 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के जयनगर के कमला रोड स्थित मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय सभागार में सोमवार को जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर एवं संचालन महासचिव शम्भु गुप्ता ने किया।

सम्मान समारोह में व्यावसायिक संगठन मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, उप मुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, मीना देवी, सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान, विनोद शर्मा, मंजूला देवी, राम अशीष साह, पत्रकार हनुमान मोर, रीना गुप्ता, जरीना खातून, मंगली देवी एवं नरेश राम को संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पाग एवं दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जयनगर के लोगों ने बहुत कुछ सोचकर एक बार पुनः कैलाश पासवान को मुख्य पार्षद बनाया है। कुछ तो बात है कि कैलाश पासवान  चौथी बार न.पं. के मुख्य पार्षद पद पर विराजमान हुए हैं। आम जनता ने जात पात से ऊपर उठकर एक बार पुनः कैलाश पासवान को मौका दिया है। मैं पुनः नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद से मांग करता हूँ कि शहर में जल निकासी और जाम की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर पहल करें। उन्होंने जयनगर के कई समस्याओं से मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षदों का ध्यान आकर्षित किया। 

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जयनगर नगर पंचायत विकास कार्य में नंबर वन होगा। उप मुख्य पार्षद ने कहा कि कार्यक्रम में सभी लोगों के संबोधन को सुनी । मैं आश्वासन देती हूं कि सिर्फ और सिर्फ विकास होगा। सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, महासचिव शम्भु गुप्ता, राजेश गुप्ता, शीतल राउत, उद्धव कुंवर, शिवू महाजन, सुधीर गुप्ता, मनोज सिंहा, सुरज गुप्ता, मनीष जायसवाल, शंकर महासेठ, रौशन राय, दीपू साह, सुकदेव महतो, चुन्नू सिंह समेत अन्य ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में रंजीत गुप्ता, अरविंद तिवारी, मो. निजाम, अनिल महतो, भरत शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी समेत अन्य ने अपने विचार रखे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।