अपराधियों के हौसले बुलंद: चौकीदार को मारी गोली
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधेपुर थानाक्षेत्र के सुभाष चौक पर ड्यूटी कर रहे चौकीदार हीरा खान को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए । घायल चौकीदार को मधेपुर में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर किया गया जहाँ से उसे पुनः पटना भेज दिया गया । चौकीदार हीरा खान के साथ ड्यूटी कर रहे चौकीदार रहमत का कहना था कि दो लोग बाइक पर सवार होकर आए और गोली चलाते हुए एक गली में घुस गए और फरार हो गए । पुलिस पदाधिकारियों ने तुरन्त हरकत में आते हुए छापेमारी शुरू कर दी । एसडीपीओ झंझारपुर का कहना है कि चौकीदार पटना में इलाजरत है और मधेपुर के थानाध्यक्ष लगातार छापेमारी कर रहे हैं । बहुत जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment