न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-12.02.2023
दिनांक-05.02.2023 को भैरवस्थान थानान्तर्गत NH-57 के किनारे हार्डवेयर दुकान के गोदाम में सटर तोड़ कर सामाऩ चोरी की घटना में प्राप्त आवेदन के आधार पर भैरवस्थान कांड संख्या-20/23, दिनांक-05.02.2023, धारा-379/461 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देशानुसार उक्त कांड में त्वरित अनुंसधान एवं उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में SIT टीम के गठन किया गया। उक्त SIT टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधकर्मी दीपक कुमार, पिता-कपिन्दर सहनी, साकिन-धरपरी, थाना-देवरिया, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त ट्रक रजि0न0-बी0आर0-01 जी-6534 एवं स्कार्पियो रजि0न0-बी0आर0-31 पी-7148 बरामद किया गया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तारी
• दीपक कुमार, पिता-कपिन्दर सहनी, साकिन-धरपरी, थाना-देवरिया, जिला-मुजफ्फरपुर
गिरफ्तार अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास-
01. देवरिया थाना (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0-40/22, दिनांक-12.03.2022, धारा-379/411 भा0द0वि0
02. अशोक पेपर मिल (दरभंगा) थाना कांड सं0-05/23, दिनांक-06.01.2023, धारा-379/461 भा0द0वि0।
बरामदगी
• 01 ट्रक रजि0न0-बी0आर0-01 जी-6534
• 01 स्कार्पियो रजि0न0-बी0आर0-31 पी-7148
• 01 मोबाईल
No comments:
Post a Comment