विद्युत ऊर्जा चोरी करने के विरुद्ध बिजली विभाग के द्वारा सघन छापेमारी अभियान
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के बिस्फी में विद्युत ऊर्जा चोरी करने के विरुद्ध बिजली विभाग के द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। प्रखंड क्षेत्र के बरहा,ईटहर,रधेपुरा सहित कई गांव में कनीय विद्युत अभियंता सिमरी प्रशाखा चितरंजन कुमार एवं संपूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान कई बिजली उपभोक्ताओं का समय पर बिल नहीं जमा करने को लेकर विद्युत विच्छेद कर दिया गया। वहीं कई लोगों पर जुर्माना भी लगाए गए।
इस बाबत स्थानीय जेई चितरंजन कुमार ने बताया कि रघेपुरा गांव निवासी मो. मारूफ पर ₹11516, अजीना खातून पर ₹7843, मोहम्मद निराले पर ₹13200, जबकि शंकर राम पर बकाया राशि सहित ₹15043 की क्षतिपूर्ति राशि का जुर्माना लगाया गया । उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं भारतीय दंड संगीता के अन्य सुसंगत धाराओं के तहत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने आम लोगों से बिजली कनेक्शन लेने, समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की।
इस मौके पर बाला लखेंद्र तथा मनोज कुमार महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment