मधुबनी में शराब की बडी़ खेप ज़ब्त : दो गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध इकाई, बिहार,पटना की टीम एवं मधुबनी पुलिस नगर थाना के द्वारा संयुक्त रूप से शराब कारोबारियों के विरूद्व त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल-1966.320 लीटर विदेशी शराब, 01 ट्रक, 03 मोबाईल, 03 सिम कार्ड बरामद एवं 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसकी विवरणी निम्न प्रकार हैः-
जब्ती :-
शराब-1966.320 लीटर
• सुपर जुबिली व्हिस्की -180 एमएल का 63 कार्टून (3024 बोतल)-544.320 लीटर।
• इम्पीरियल ब्लू -180 एमएल का 50 कार्टून (2400 बोतल)-432 लीटर।
• मैक डोवेल्स नंबर -1 व्हिस्की -750 एमएल का 110 कार्टून (1320 बोतल)-990 लीटर।
बरामदगी :-
• ट्रक-01
• मोबाईल-03
• मोबाईल सीम कार्ड-03
गिरफ्तारी :-
• 1. विनोद सहनी उर्फ विनोद मुखिया, पिता-भिल्लाई सहनी, साकिन-राजनगर, सिमरी, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।
• 2. ट्रक चालक ज्ञानेन्द्र कुमार, पिता-महेन्द्र सिंह, साकिन-मकान नं-207, मेन गली बड़ी बस्ती जोनती, थाना-काजाबाला, दिल्ली-81।
प्राप्त इनपुट के आाधार पर बैकवार्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज पर अनुसंधान किया जा रहा है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है ।
No comments:
Post a Comment