न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना की पुलिस ने 506 बोतल शराब के साथ टेम्पो समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत बेता ओपी क्षेत्र के लहेरियासराय निवासी राम साह के रूप में किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पु.अ.नि. दिनेश ओझा सशस्त्र बल के साथ दिवागश्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उमगांव -बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित सीपीपी कॉलेज के समीप वाहन चेकिंग शुरू की, जहां नेपाल से शराब लेकर उमगांव की ओर से आ रहे उक्त तस्कर ने पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख शराब लदे अपने टेम्पो को छोड़ भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता से उक्त तस्कर को खदेड़ कर धर दबोचा। उसके बाद टेम्पो समेत उक्त तस्कर को हिरासत में ले लिया गया। वहीं उक्त तस्कर के द्वारा टेम्पो का एक भी कागजात प्रस्तुत नही किया गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment