जरूरतमंद और गरीबों के बीच कंबल का वितरण
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय एवं गरीबों को बचाने के लिए सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने मधुबनी जिले के जयनगर के साई मंदिर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया, जिन्हें वास्तव में कंबल की जरूरत थी ,उन्हें ढूंढ कर दिया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है। धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है।
इस मौके पर जगन्नाथ राय,अनीता देवी,वीरेंद्र गुप्ता,मदन गुप्ता,राजेश गुप्ता,गौरीशंकर छपड़िया, राकेश गुप्ता एवं अन्य कई साईं भक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment