Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 14 February 2023

मंदिरों से चोरी रोकने में प्रशासन विफल : मिहिर झा

 मंदिरों को टारगेट बना कर रहे चोरी, प्रशासन विफल इनको रोकने में :- मिहिर झा 


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मिथिला की धरती विशेष कर मधुबनी जिला में इन दिनों चोरी और आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही है। चोर और उपद्रवी लोगों द्वारा लगातार मंदिर एवं मठ सब को निशाना बना वहां से बहुमूल्य वस्तुओं सब की चोरी की जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस विषय पर निष्क्रिय और कुंभकर्णी नींद में है, इस तरह से मालूम पड़ता है।उगना महादेव मंदिर परिसर भवानीपुर पंडौल में भी 01 फरवरी की रात को चोर एवं उपद्रवी तत्वों द्वारा चोरी का जघन्य अपराध करते हुए मंदिर के प्रतिमाओं सबको अपमानित किया गया, साथ ही पिस्टल लहराते हुए सीसीटीवी में कैद अपराधियों का  फोटो कैद होने के बावजूद 10 दिन बीतने के उपरांत भी किसी तरह के सकारात्मक कार्रवाई का परिणाम नहीं दिख रहा। मंदिर में हुई इस तरह की घटना की जानकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को कुंभकर्णी निद्रा से जगाने एवं दोषी सब पर कार्रवाई हो, इस उद्देश्य से मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा ने  उगना महादेव मंदिर, भवानीपुर परिसर में पहुंचे तथा संबंधित घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कमिटी सदस्यों से भेंट कर दु:ख व्यक्त करते हुए आक्रोश जताया, साथ ही कमेटी के द्वारा इस विषय पर ढ़िलाईपूर्ण रवैया और शिथिलता पर  निराशा व्यक्त किया और कहा कि यह घटना प्रशासन की अकर्मण्यता और निकम्मापन को दर्शाता है। वे वहां पर पंडा सबके अलावे काली मंदिर के पुजारी और अन्य स्थानीय लोगों से भी इस विषय पर जानकारी लिये। उसके बाद उन्होंने सब लोगों को आश्वस्त किया



, जो मिथिला वाहिनी इस विषय को ले कर संबंधित पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी से भेंट कर तुरंत अपराधी सबकी गिरफ्तारी की मांग करेगी, साथ ही उगना महादेव मंदिर, भवानीपुर को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त हो और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था ठीक हो, जरुरत पड़ने पर इस हेतु अभियान चलाएगी। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर मिथिला के धरोहरों और संस्कृति के रक्षार्थ मिथिला वाहिनी आम जनों के सहयोग से जन आंदोलन खड़ा करेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।