बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की हुई समीक्षा
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के खजौली के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खजौली में गुरुवार को आशा फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नियमित टीकाकरण, किलकारी, प्रधानमंत्री श्रम धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी आशा को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की जानकारी दी गई। वहीं परिवार नियोजन एवं एएनसी को बढ़ाने हेतु लोगों को जागरुक करने तथा परिवार नियोजन को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट, बीसीएम शम्भु कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा,बबलू कुमार,रिंकू देवी,नीलम देवी,अनीता देवी,सीता देवी,आशा फैसिलिटेटर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment