साबुन निर्माण प्रशिक्षण का हुआ उदघाटन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना के सौजन्य से साबुन निर्माण प्रशिक्षण का उदघाटन राजनगर में हुआ। राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी निवेदिता कुमारी, मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मधुबनी रमेश कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि मुखिया ग्राम पंचायत सुगौना कृष्ण देव चौधरी,जिला पार्षद, पूर्व मुखिया अजित राय, हबीबुल्ला खादी ग्रामोद्योग संस्था के सचिव अब्दुल राजिक रेजा, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी रिजवान अहमद, पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया।
सभी अतिथियों का संस्था सचिव अब्दुल राजिक रेजा के द्वारा मिथिला परंपरा अनुसार मधुबनी पेंटिंग, पाग एवं खादी से बनी सूत से बनी चादर से सम्मानित किया गया।
इस मौके राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर में हबीबुल्ला खादी ग्रामोद्योग में चल रहे प्रशिक्षण कार्यों को मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा चल रहे सूत कताई बुनाई प्रशिक्षण सिलाई प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया गया।वहीं, जिला उद्योग महाप्रबंधन के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा आप लोगों के प्रशिक्षण उपरांत सरकार के द्वारा ऋण भी सरकार देती है, जिसको लेकर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कई तरह के योजनाओं को चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्योग ऋण योजना जिसमें महिला खुद का उद्योग लगा कर औरों को रोजगार दे सकती है, आत्मनिर्भर बन सकती है।
आपको बता दें कि हबीबुल्ला खादी ग्रामोद्योग के द्वारा सैकड़ों महिलाओं एवं बुनकरो को रोजगार सृजन करती और रोजगार मुहैया कराती है। खास कर के महिलाओ के लिए सरकार द्वारा अनुदान भी दी जाती। मधुबनी खादी देश दुनिया में विख्यात है जिससे कई वर्षो खादी वस्त्र एवं कम्बल, चादर, झरना खादी, खदर खादी, रेडीमेड गारमेंट, का निर्माण किया जा रहा है। इस मौक़े पर भारी संख्या में बुनकर एवं समाजिक लोग उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment