रिपोर्ट : उदय कुमार झा (मधुबनी)
घोघरडीहा स्थित सीएमबी कॉलेज में जी-20 समिट के उपलक्ष्य में पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में एनसीसी कैडेटों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । 34 बिहार बटालियन एनसीसी की छठी कंपनी चंद्रमुखी भोला कॉलेज में कार्यरत है और यहाँ सीटीओ अब्दुल वजूद ने अपनी कंपनी
के कैडेटों को मानव जीवन में पर्यावरण के महत्त्व पर विस्तार से बताया और पर्यावरण सुरक्षा की जरूरत पर व्याख्यान दिया । इस अवसर पर एसयूओ जय प्रकाश, यूओ सचिन कुमार, यूओ करण कुमार, कैडेट दयाशंकर, अंडर अफसर सौरभ कुमार, सार्जेंट प्रीति कुमारी, सार्जेंट लक्ष्मी कुमारी, कॉर्पोरल राधिका कुमारी , अंडर अफसर आरती कुमारी सहित सीनियर डिवीज़न के 40 कैडेट एवं सीनियर विंग की 20 कैडेट उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment