मुखिया ने मॉडल स्कूल राजकीय बुनियादी विद्यालय सिमरी का किया औचक निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मॉडल स्कूल राजकीय बुनियादी विद्यालय, सिमरी का औचक निरीक्षण पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार यादव एवं समाजसेवी डॉ. रंजीत कुमार राणा सहित कई प्रमुख लोगों ने किया। इस दौरान निरीक्षण टीम ने विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर गहन जांच की।
मौके पर मुखिया सुधीर कुमार यादव ने बताया कि बहुत दिनों से विद्यालय से शिकायत प्राप्त हो रही थी, इसी को लेकर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान शिक्षकों को समय से विद्यालय आने एवं जाने और सही से पठन-पाठन करने के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं मध्याह्न भोजन में काफी अनियमितता एवं कभी कभी मिलने की शिकायत से विद्यालय प्रधान को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि भोजन प्रतिदिन बनाया जाए। साथ ही शौचालय की साफ-सफाई, विद्यालय भवन की साफ-सफाई सहित कई बुनियादी सुविधाओं को लेकर टीम ने विद्यालय प्रधान को दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक रामसेवक सहित सिमरी पँचायत के मुखिया सुधीर यादव, लक्ष्मीकांत गिरि, रविशंकर मिश्र, अमित चौधरी, अखिलेश पंजियार, कमलेश ठाकुर, डॉ. रंजीत कुमार राणा सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment