मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी सफाई न के बराबर हो रही है।
विदित हो कि झंझारपुर नगर पंचायत जब था उस समय ₹24000 महीने सफाई के नाम पर खर्च की जा रही थी, जो बढ़कर अब ₹14लाख रुपए हो गई है। उसके बावजूद भी नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 परतापुर में वीरू मुखिया के घर से बद्री शाह के मिल तक सरकारी नाला निर्माण कराया गया था, जिसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नाला से पानी उपला रहा है और कई लोगों के घरों में नाली के पानी का रिसाव हो रहा है। 8 महीना पहले परतापुर निवासी वीरू मुखिया
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन पत्र देकर नाले की उड़ाही के लिए गुहार लगाया था, लेकिन उसके बावजूद भी नगर परिषद प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है। अब लोगों को महामारी फैलने की आशंका सता रही है, नाला से गंदगी का दुर्गन्ध आ रहा है। नगर परिषद प्रशासन से गुहार लगाई है । अब देखना है कि नगर परिषद प्रशासन की नींद कब खुलती है और नाली की सफाई करवाती है ।
No comments:
Post a Comment