शराब के नशे में पांच पियक्कड़ गिरफ्तार
मधुबनी जिले में मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर अभियान चलाकर शराब कारोबारियों पर शिकंजा करने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में शराब पीने के आरोप में देवधा थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति अजय कुमार,सुताई ठाकुर,अरुण कुमार मंडल, शामिल है, जो सभी देवधा थाना क्षेत्र के निवासी है। वहीं, एक व्यक्ति जमुना प्रसाद महतो जो खजुरी थाना क्षेत्र के नेपाल के निवासी है।
इस बाबत देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 1 फरवरी को संध्या गश्ती के दौरान एसएसबी कैम्प के पास से पांच शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया की सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment