48th BN.SSB ने किया
वेल्डिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मंगलवार को मधुबनी जिले के जयनगर में 48वीं वाहिनी एसएसबी जयनगर के प्रांगण में आई एस पेनमाई.,कमांडेंट,जयनगर की अध्यक्षता में नागरिक कल्याण कार्यक्रम-2022-23 के अंतर्गत तीन सप्ताह का “वेल्डिंग प्रशिक्षण” कार्यक्रम का आयोजन वाहिनी मुख्यालय में किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया, जो दिनांक 14/02/2023 से 06/03/2023 तक प्रशिक्षण चलेगा। इसके अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के 24 बेरोजगार युव
कों को “वेल्डिंग प्रशिक्षण” दिया जाएगा।
इस अवसर पर कमांडेंट आई.एस. पेनमाई ने बताया कि इस नागरिक कल्याण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के युवकों को स्वावलंबी बनाना है। उन्होने यह भी बताया कि विगत वर्षों मे 48वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा समय-समय पर आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत अलग-अलग कोर्स कराये जा चुके हैं, जिससे लाभान्वित सीमावर्त्ती क्षेत्रों के युवकों को रोजगार अलग-अलग क्षेत्रों मे रोजगार मिला है।
इस अवसर पर वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी चन्द्रशेखर ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है तथा रोजगार के बारे मे मार्गदर्शन दिया गया।
इस कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट मनीष महोद देवानन्द, चिकित्सा अधिकारी सुनेहा सिंह, अभिषेक (चाणक्य इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जयनगर) दुर्गेश कुमार, संदीप कुमार महतो मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment