इंडो नेपाल बॉर्डर से 1800 बोतल शराब बरामद
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लावारिश अवस्था में रखे अठारह सौ बोतल शराब को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात एएसआई अबुल कलाम एजाज सशस्त्र बल के साथ रात्रिगश्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित जमुनी नदी से पहले बाबा कुटी के समीप कुछ तस्कर नेपाल से शराब की बोरी लाकर इकट्ठा कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार उक्त जगह दस्तक दी। पुलिस की आने की भनक लगते ही सभी तस्कर शराब को छोड़ वापस नेपाल भाग गए।
इस सम्बन्ध में स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
No comments:
Post a Comment