मां भगवती क्रिकेट क्लब, राजे
के द्वारा आयोजित अंडर आर्म नाइट मैच में स्टार11 ने भटपुरा को हराया । स्टार 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन 3 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में बनाया । जवाब में भटपुरा की टीम 6 ओवर में 12 रन पर ढेर हो गई ।मैन ऑफ द मैच स्टार 11 के शमीम को मिला और मैन ऑफ द सीरीज स्टार 11 के छोटू अली को। समापन सह फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि सह आयोजक पूर्व उप प्रमुख श्री ललित नारायण यादव , प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार, पंसस नवीन झा ,शिवानंद झा, भरत यादव ,समाज सेवी विकास साहु , उपस्थित थे । इस अवसर पर अतिथि के द्वारा ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही राजे पंचायत में जगह चिह्नित कर फील्ड का निर्माण किया जाएगा जिस से इस तरह का आयोजन आयोजक के द्वारा लगातार होता रहे । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आयोजक
कई तरह की समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़कर रक्त दान जैसे नेक कार्य करते रहते हैं ।साथ ही युवाओं के मनोरंजन के लिए खेल कूद का आयोजन लगातार कराते रहते हैं एवं युवा वर्ग को आगे ले जाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य इनके द्वारा किया जाता है। आयोजक बमबम ,संजीत, राहुल झा, भरत यादव, शिवानंद झा और इस्लाम, पंकज, दिलखुश, रौशन, शिव समेत हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment