रंगारंग कार्यक्रम के साथ एनसीसी कैम्प का हुआ समापन
मधुबनी जिला के पंडौल प्रखण्ड अन्तर्गत सरिसब-पाही स्थित लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब में 15 जनवरी से मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन 22 जनवरी को हुआ । इस शिविर में मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी एवं मधुबनी की कुल सात बटालियनों के 436 कैडेटों ने ड्रिल, शस्त्र-प्रशिक्षण, मैप रीडिंग,टारगेट फायरिंग, बैटल क्राफ्ट, फील्ड क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण लिया । इन कैडेटों को धुएँ की दीवार बनाकर दुश्मन के पोस्ट पर हमला करने का प्रशिक्षण भी दिया गया । कैम्प के समापन के अवसर पर अंडर अफसर सौरभ कुमार एवं अंडर अफसर रौशनी मिश्रा का कहना था कि कैम्प में भाग लेकर हमें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला जो भविष्य में फलदायी सिद्ध होगा । कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण ने सभी को एनसीसी के माध्यम से एकता और अनुशासन में रहकर राष्ट्रसेवा करने की ओर प्रेरित किया । कैम्प के क्लोजिंग एड्रेस के दौरान कैडेट सोनी कुमारी,पूजा कुमारी,नन्ही, नेहा कुमारी,प्रवीण कुमार झा, पंकज कुमार, संजना कुमारी, बिट्टू कुमार सहित कई कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें 7 बिहार बटालियन, छपरा की लड़कियों द्वारा प्रस्तुत जट-जटिन लोकनृत्य की काफी सराहना हुई । इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण, कैप्टेन आर.के.ठाकुर, सू.मे. वाई.बी.थापा, सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार महेश थापा, नायब सूबेदार उजर थापा, हवलदार प्रवीण राणा, जीसीआई निधि, एएन
ओ संतोष कुमार, विभाष कुमार सिंह सहित कई एनसीसी पदाधिकारी, संस्कृत कॉलेज,एमएलएस कॉलेज एवं लक्ष्मीश्वर एकेडमी के प्रिंसिपल, शिक्षकगण एवं एनसीसी के कर्मचारी अभिमन्यु कुमार, अशोक कुमार, विद्यासागर पासवान उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment