एनसीसी की मेगा साइकिल यात्रा के लिए जोश में दिखे कैडेट्स
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
एनसीसी की स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में एकता और अनुशासन का संदेश लेकर बिहार एवं झारखंड के एनसीसी निदेशालय अंतर्गत मुजफ्फरपुर ग्रुप के सात बटालियनों के कुल 25 कैडेट 1000 किमी की रोमांचक साइकिल यात्रा पर मुजफ्फरपुर से यात्रा शुरू कर मधुबनी के जयनगर स्थित बल्डीहा एसएसबी कैंप में पहुंचे।यह मेगा साइक्लोथोन जयनगर से 17 जनवरी को प्रस्थान करेगी और रात्रि विश्राम एसएसबी कैम्प ,जयनगर में होगा।पुनःसीमावर्ती क्षेत्रों हरलाखी, मधवापुर,
सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया, सीवान, छपरा होते हुए हाजीपुर के रास्ते 1 फरवरी को राजभवन पहुंचेगी जहां सभी कैडेट राज्यपाल से मिलेंगे।इस मौके पर 48 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राम विशाल ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स आज की विषम परिस्थिति में देश के लोगों को एकता और अनुशासन का संदेश देकर बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। विकट परिस्थितियों में धैर्य धारण कर सेना का प्रशिक्षण लेकर देशसेवा का संदेश देते कैडेटों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।देश का भविष्य आपके हाथों में सुरक्षित है।मेगा साइक्लोथोन में कैडेटों के साथ नायब सूबेदार जीतेन्द्र कुमार सिंह, हवलदार रमेश कुमार एवं एएनओ संजीव कुमार भी साथ चल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment