रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : भारत में महिलाएँ किसी क्षेत्र में अब पीछे नहीं । सुरक्षा बलों में महिलाएँ अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं । इस कड़ी में मधुबनी की NCC कैडेट्स भी अपना दमखम फायरिंग रेंज पर गुरुवार को दिखलाई ।
दरअसल अभी पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही में NCC का कैम्प लगा हुआ है, जहाँ पूरे ज़िला के विभिन्न ट्रूप और कंपनियों के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । बगल के गंगौली गाँव स्थित फायरिंग रेंज पर लड़कियाँ पहुँची और राइफल से टारगेट पर फायरिंग कर शस्त्र प्रशिक्षण प्राप्त की । इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण, सूबेदार संजय कुमार, हवलदार तारा ढोक साही, हवलदार प्रवीण राणा, जीसीआई निधि, अंडर अफसर रौशनी मिश्रा, अंडर अफसर आरती शर्मा सहित कैम्प में भाग ले रही गर्ल कैडेट्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment